गर्मी में ये  काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC

AC यूनिट को चालू करने से पहले धूल या मलबे को साफ करना सही तरीका है.

गीला तौलिया यूज करके ब्लेडों को पोंछें, और आउटडोर यूनिट से भी धूल को साफ करें.

अगर आप बिना सफाई के AC ऑन कर लेते हैं तो हो सकता है कि पूरे कमरे में धूल ही धूल बिखर जाए.

कंडेनसर यूनिट सर्दियों के मौसम के दौरान ढका हुई था, तो कवर हटा दें.

यूनिट को झाड़ दें, और सुनिश्चित करें कि फैन पर कोई कचरा न घुस गया हो.

कॉइल को खुद साफ करने की सलाह नहीं दी जाती है.

फिल्टर पर जमी धूल से साफ करने के लिए मुलायम ब्रश या गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.

ऐसा करने से सिर्फ आपके कमरे में क्लीन एयर सर्कूलेशन होता है.

इसके अलावा अगर किसी तरह के डैमेज का शक है तो प्रोफेशनल टेकनीशियन को ही बुलाएं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें