AC से निकलने वाला पानी किस काम आ सकता है?

जब तक AC चलता रहता है तब तक लगातार उसके आउटर से पानी टपकता है.

AC के पानी को घर के कई काम के लिए यूज किया जा सकता है.

AC का पानी आम तौर पर साफ और दूषित पदार्थों से मुक्त होता है

एसी से निकलने वाले पानी को पौधों में डाल सकते हैं.

AC के पानी से बर्तन और फर्श को धोने से कोई नुकसान नहीं है.

टॉयलेट में फ्लश करने के लिए हर दिन कई गैलन पानी बर्बाद होता है

एसी पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए किया जा सकता है.

AC कंडेनसेट पानी पीने या खाना पकाने के लिए सेफ नहीं होते हैं

इसे डिस्टिल्ड वाटर की तरह शुद्ध नहीं किया जाता है.

कौई और तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp?