कपड़ा उद्योग देश में रोजगार सृजन के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है.

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने हथकरघा दिवस पर अपनी साड़ियो के फोटो शेयर किये.

जिसमें 45 मिलियन से अधिक लोग सीधे तौर पर काम करते हैं.

जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण आबादी शामिल है.

आंकड़ो के अनुसार भारत में 35,22,512 हथकरघा श्रमिक हैं.

जिनमें से 70% से अधिक बुनकर और संबद्ध श्रमिक महिलाएं हैं.

हथकरघा क्षेत्र महिलाओं और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने का एक माध्यम है.

इस कला में सबसे पुराने जीवित भारतीय सूती धागे लगभग 4000 ईसा पूर्व के हैं.

भारत से रंगे कपड़े 2500 ईसा पूर्व के दस्तावेज हैं.

इस कला में भारत के विभिन्न हिस्सों की अलग-अलग शैलियाँ हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें