अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में लगा अपर सर्किट
अदाणी ग्रुप के 4 शेयरों में 6 अप्रैल को अपर सर्किट लगा. निवेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं
दिग्गज निवेशक GQG पार्टनर्स के CEO राजीव जैन के मुताबिक अदाणी ग्रुप के शेयर मल्टीबैगर बन सकते हैं
GQG पार्टनर्स को सिर्फ एक महीने में अदाणी ग्रुप के शेयरों में 100% से ज्यादा रिटर्न मिला है
अदाणी ट्रांसमिशन ₹956.15, अदाणी ग्रीन एनर्जी ₹855.05, अदाणी टोटल गैस ₹864.35 और NDTV ₹194.55 पर हैं
ये चारों स्टॉक्स आज 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई सेलर्स आज मार्केट में नहीं हैं
अदाणी पावर भी BSE पर 2.26% चढ़कर ₹194.35 , अदाणी विल्मर 3.43% उछलकर 409.90 के भाव पर हैं
राजीव जैन के मुताबिक अदाणी ग्रुप के पास मजबूत एसेट्स हैं। इसमें कोल माइनिंग, डेटा सेंटर्स और मुंबई में मेजॉरिटी हिस्सेदारी शामिल है
राजीव जैन का तो यहां तक मानना है कि सिर्फ एयरपोर्ट ही किसी कंपनी से ज्यादा वैल्यूएबल है