लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा Adani Group का शेयर
Moneycontrol News March 12, 2024
Adani Ports & Special Economic Zone अपने FY24 के Cargo Volume टारगेट से आगे निकलने के लिए पूरी तरह तैयार है
यह कहना है
Domestic Brokerage Firm Motilal Oswal
का
अदानी पोर्ट्स ने वित्तीय वर्ष 11 मार्च को 11 महीनों में 382 MMT का कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया है
इसमें सालाना आधार पर 24% की बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी FY 2024 में आगे निकल जाएगी
FY24 में अब तक रेल वॉल्यूम में 21% की वृद्धि हुई है. ब्रोकरेज ने अदानी पोर्ट्स स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है
इसके लिए टारगेट प्राइस को ₹1,600 प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज को स्टॉक में 21% की बढ़ोतरी की उम्मीद है
सिटी ने ₹1,564 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक में 11% की तेजी की संभावना जताई गई है
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में आज 12 मार्च को 1.62 फीसदी तक की गिरावट आई है
इस समय यह स्टॉक 1,305.55 रुपये के इस भाव पर ट्रेड कर रहा है
पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 5% बढ़ा है. वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 52% का रिटर्न दिया है
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है
इतना ही नहीं, पिछले एक साल में स्टॉक ने 91% का मुनाफा कराया है