लंदन के सबसे महंगे इस घर का किराया जानकर रह जाएंगे दंग

लंदन के सबसे महंगे इस घर का किराया जानकर रह जाएंगे दंग

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने 

लंदन में साल का सबसे महंगा घर खरीदने की डील लगभग ₹1446 करोड़ में पूरी कर ली

25,000 वर्ग फुट की मेफेयर हवेली के लिए पूनावाला राशि देने के लिए सहमत हो गए है

एबरकोनवे हाउस हाइड पार्क के पास 1920 के दशक में बनकर तैयार हुआ

इस घर को पोलैंड के सबसे अमीर आदमी बिजनेसमैन जान कुलजिक की बेटी डोमिनिका कुलजिक की सहमति के बाद खरीदा जा सकेगा

यह प्रॉपर्टी पूनावाला परिवार के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की UK सहायक कंपनी सीरम लाइफ साइंसेज द्वारा ली जाएगी

घर लाल-ईंटों से बना है और इसका नाम हेनरी डंकन मैकलेरन, बेरन एबरकोनवे, के बिजनेसमैन के नाम पर रखा गया है

इस हवेली को कंपनी गेस्ट हाउस बनाया जाएगा जहां तरह-तरह के प्रोग्राम्स, इवेंट किए जाएंगे

138 मिलियन यूरो के साथ ये एक महंगा सोदा है. एबरकॉनवे हाउस के साथ हुई ये डील लंदन की अब तक की दूसरी सबसे महंगी डील है

सबसे महंगा सोदा जनवरी 2020 में 2-8A स्टलैंड गेट के साथ हुआ था, जिसे रिकॉर्ड तोड़ 210 मिलियन यूरो में बेचा गया था