स्मार्टफोन्स से दूरी बना रहे एडल्ट्स, डंबफोन का बढ़ा क्रेज
अब एडल्ट्स खासतौर पर स्मार्टफोन्स की तुलना में डंबफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसा GenZ खासतौर पर कर रहे हैं.
इसका मकसद सोशल मीडिया से दूरी बनाना है.
US में रिटेलर्स को इसकी खास डिमांड मिल रही है.
ये ऐसे फोन्स होते हैं, जिनमें केवल कॉल और मैसेज होते हैं और स्मार्टफोन्स वाले फीचर नहीं होते.
भारत में आज भी बड़ी संख्या में लोग फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं.
पहले मोटोरोला और नोकिया जैसे ब्रांड्स के फीचर फोन्स खासतौर पर पॉपुलर होते थे.
Nokia 3310 एक समय पर काफी पॉपुलर था. इसे 2017 में फिर से लॉन्च किया गया था.
वहीं, सैमसंग के भी काफी फोन्स पॉपुलर थे जो बिना इंटरनेट और सोशल मीडिया के आते थे.
क्लिक
ये नहीं हैं कोई आम गद्दा, ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं टेम्परेचर, Wakefit ने किया है पेश