एलोवेरा के चमत्कारीक फायदे कर देंगे हैरान 

एलोवेरा भारत के सबसे प्राचीन गुणकारी औषधि में से एक है.

जो अपने चमत्कारिक गुना के लिए जानी जाती है.   

बोकारो के चिकित्सक डॉ राजेश पाठक ने इस पर जानकारी दी है.  

वे बताते हैं कि भारत में कुल 84 प्रकार के एलोवेरा पाई जाती है.  

एलोवेरा चर्म रोग से जुड़ी समस्याओं के लिए रामबाण औषधि है.  

यह शरीर में मौजूद कीटाणु को मारने में मदद करती है.  

एलोवेरा में मौजूद एंटी-इन्फ्लैमेटरी गुण त्वचा, पेट की समस्या के लिए बेस्ट है. 

एलोवेरा के अंदर विशेष तत्व होते है जो शुगर लेवल कम करते है.  

किसी भी नुस्खे को शुरू करने से पहले डॉक्टर कि परामर्श जरूर लें.