तालिबानी कानून

Rohit Jha/News

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का महिलाओं को लेकर नया फरमान

महिलाओं पर कई तरह की पाबंदी लगाने को लेकर एक नया कानून लेकर आई

घर से बाहर तेज बोलने और सार्वजनिक जगहों पर चेहरा दिखाने की मनाही

स्त्रियों को सार्वजनिक जगहों पर चेहरा ढकने का आदेश दिया गया है

कानून को तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने मंजूरी दी

इसको लागू करने की ज़िम्मेदारी मॉरलिटी मंत्रालय को दी गई

इस कानून से किसी को छूट नहीं दी जाएगी आइए जानते हैं कि कानून में कौन कौन से नियम?

महिलाओं को पूरा शरीर ढकना होगा

महिलाओं को अपना चेहरा ढकना जरूरी

सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को चुप रहना होगा

घर पर भी गाना, बजाना और जोर से पढ़ना मना

महिलाओं के कपड़े टाइट नहीं पहनने होंगे

गैर मर्दों से शरीर और चेहरा छिपाना होगा

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें