आखिर कैसे बनते हैं तेंदुए के शरीर पर काले धब्बे? जानिए

पृथ्वी पर मौजूद जीव अपने आकार, रंग और पैटर्न की वजह से जाने जाते हैं.

जैसे- जेब्रा की सफेद-काली धारी, जिराफ पर भूरे धब्बों का होना.

इसी तरह तेंदुए की पहचान उनके शरीर पर काले धब्बों से होती है.

लेकिन, क्या आपने सोचा है कि तेंदुए के शरीर पर काले धब्बे कैसे बनते हैं?

दरअसल, इस सवाल का जवाब कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय की एक टीम ने खोज निकाला है.

इसके लिए टीम ने एलन ट्यूरिंग के दशकों पुराने एक सिद्धांत का सहारा लिया है.

इस सिद्धांत में बताया गया था कि कैसे दो रासायनिक तंत्र एक नए पैटर्न का निर्माण करते हैं.

पैटर्न निर्माण से पहले ऊतक दो तरह के रासायनिक एजेंट विकसित करते हैं.

इनमें से एक एजेंट धब्बों या धारियों का निर्माण करता है तो दूसरा इसके प्रसार को रोकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें