अल्लू अर्जुन संग दी ब्लॉकबस्टर, फिर 5 बार फ्लॉप हुई ये एक्ट्रेस, खतरे में करियर!
पूजा हेगड़े भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, जो हिंदी और साउथ दोनों जगह एक्टिव रहती हैं.
अभिनेत्री बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ- साथ साउथ सिनेमा की फिल्मों में खूब दिखती हैं.
लेकिन वे पिछले 2 साल से एक हिट के लिए तरस रही हैं, अब तक वे बैक टू बैक 5 फ्लॉप दे चुकी हैं.
2022 के अंत में उन्हें रणवीर सिंह संग 'सर्कस' में देखा गया था, जो कि एक डिजास्टर रही.
वे सलमान खान संग 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखीं और ये फिल्म भी फ्लॉप हुई थी.
2022 के पहले माह में वे प्रभास की 'राधे श्याम' में दिखीं लेकिन ये भी एक बड़ी डिजास्टर निकली.
इससे पहले वे राम चरण और चिरंजीवी 'आचार्य' में दिखीं जो कि एक घाटे का सैदा रही.
कई भाषाओं की फिल्मों में बिजी रहीं पूजा हेगड़े के हाथ में अब एक भी फिल्म नहीं है.
ऐसे में क्या मान लिया जाए कि एक्ट्रेस का स्टारडम अब खतरे
में
है? उनका करियर मुश्किल दौर में है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें