इतने सालों बाद होगा पृथ्वी से इंसानों का खात्मा! वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

डायनासोर की तरह एक दिन इंसान भी पृथ्वी से खत्म हो जाएंगे.

ये हैरान करने वाला दावा यूनाइटेड किंगडम में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किया है.

इनका मानना है कि 25 करोड़ साल बाद पृथ्वी से इंसानों का खात्मा हो जाएगा.

क्योंकि, इस दौरान पृथ्वी पर मौजूद सभी महाद्वीप एक नए सुपर महाद्वीप का निर्माण करेंगे.

वैज्ञानिकों ने इस सुपर महाद्वीप का नाम पैंजिया अल्टिमा रखा है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर की मदद से भविष्य का जलवायु मॉडल तैयार किया है.

वैज्ञानिकों ने पाया कि महाद्वीपों का मिलना एक बेहद गर्म और शुष्क मौसम को पैदा करेगा.

साथ ही कई ज्वालामुखी फटेंगे, वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड फैलने के साथ पृथ्वी भी गर्म होगी.

ऐसी कई वजह स्तनधारियों के लिए खतरनाक होगी, जिनसे उनका खात्मा हो सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें