वैज्ञानिकों को मिल गया एज रिवर्स करने का फॉर्मूला!

 इंसानों की बढ़ती उम्र की समस्या सुलझने को लेकर उम्मीद की नई किरण जागी है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि एंटी एजिंग की समस्या का हल निकल सकता है. 

 वैज्ञानिकों ने सुअर के रक्त में पाए जाने वाले कंपाउंड को एज रिवर्स करने का नया फॉर्मूला बताया है. 

इसकी दवा चूहों पर टेस्ट की गई, अगर यह सफल रहा तो इंसानों की बढ़ती उम्र को रोकने का यह नया तरीका हो सकता है. 

हालांकि, उम्र का बढ़ना प्राकृतिक क्रिया है, फिर भी वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आयु को रिवर्स करना संभव है.

नए अध्ययन के अनुसार, एंटी-एजिंग उपचार को E5 कहा जा रहा है, जो सूअरों के खून से विकसित किया गया है. 

शोधकर्ताओं के मुताबिक E5 में जटिल नैनोकण और सुअरों से प्राप्त यंग प्लाज्मा शामिल है, यह चूहों के जीने की उम्र को 70 प्रतिशत बढ़ा सकता है.

वैज्ञानिकों ने दावा किया कि अगर इंसानों में भी यही परिणाम प्राप्त होते हैं, तो इसका मतलब 80 साल के व्यक्ति की उम्र 26 साल तक उलट सकती है.

 शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने चूहों में हृदय और लिवर के कामकाज में प्रगतिशील सुधार के साथ-साथ व्यवहारिक सुधार भी देखा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें