देश के पहले अग्निवीर सैनिक गावते अक्षय लक्ष्मण सरहद पर शहीद हो गए हैं
समर्थ सारस्वत | ट्रेंडिंग
शहादत पर भारतीय आर्मी ने बताया कि उनके परिवार को कितनी मदद मिलेगी?
नियुक्ति की शर्तों के अनुसार, युद्ध में शहीद अग्निवीर सैनिक के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी
नॉन कॉन्ट्रिब्यूटरी इंश्योरेंस राशि 48 लाख रुपये मिलेगी
सेवा निधि में 30% अग्निवीर का योगदान, सरकार का समान योगदान और उस पर ब्याज भी मिलेगा
Ex-gratia के तौर पर 44 लाख की रकम मिलेगी
शहादत की तारीख से 4 साल
पूरे होने तक शेष कार्यकाल का भुगतान मिलेगा
अक्षय लक्ष्मण के मामले
में परिवार उन्हें 13 लाख
रुपये मिलेंगे
सशस्त्र बल युद्ध शहादत कोष
से 8 लाख मिलेंगे
AWWA की ओर से तत्काल
30 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी
Source- Indian Army
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI