हर साल बढ़ती है शिवलिंग की ऊंचाई, जानें भारत में कहां है यह चमत्कारी मंदिर
आगरा खंदौली के पोहिया गांव में बेहद प्राचीन टेढ़ेश्वर महादेव मंदिर मौजूद है.
जिस वजह से शिवलिंग का नाम टेढ़ेश्वर महादेव पड़ गया.यह शिवलिंग बेहद चमत्कारी है.
हर साल शिवलिंग का आकार बढ़ता जा रहा है. अपने आप में यह चमत्कार है.
ऐसा बताया जाता है कि जब यह शिवलिंग खेत से निकला था. तब यह खेत के बराबर ही था.
लेकिन खेतों की ऊंचाई जस की तस है और इस मंदिर में स्थापित टेढ़ेश्वर महादेव का शिवलिंग 3 से 4 फुट ऊंचा हो चुका है.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हर साल यह शिवलिंग कुछ इंच ऊपर उठ रहा है.
भक्त मानते हैं कि अपने आप में यह भगवान भोले का चमत्कार है.
मंदिर की मूर्ति पीछे की तरफ झुकी हुई है. इस वजह से इसे टेढ़ेश्वर महादेव कहा जाता है.
सावन के महीने में हर सोमवार को मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है.
ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी