20 हजार मजदूर, 22 साल का समय, करोड़ों खर्च कर बनी यह बेमिसाल इमारत
आगरा में बने ताजमहल की सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.
ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
ताजमहल को बनने में 22 साल का समय लगा था. इसके निर्माण में कुल 32 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
मोहब्बत की निशानी ताज महल को बनाने के लिए 20 हजार मजदूर जुटाए गए थे.
ताजमहल की वास्तु शैली में फारसी, तुर्क, भारतीय एवं इस्लामी वास्तुकला का मिश्रण है.
ताजमहल के निर्माण के लिए तिब्बत से नीला रत्न, श्रीलंका से पन्ना और क्रिस्टल को चीन से लाया गया था.
इन सब में सबसे खास बात यह है कि ताजमहल की ऊंचाई दिल्ली के क़ुतुब मीनार से भी ज्यादा है.
यह मकबरा 42 एकड़ की भूमि पर बना हुआ है. इसको बनाने में 28 किस्म के पत्थरों का प्रयोग हुआ है.
साल 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान ताजमहल को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें