फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए डीएपी खाद का इस्तेमाल होता है.
नकली डीएपी से किसानों को नुकसान हो सकता है.
कृषि अधिकारी विभा सक्सेना ने Local18 को बताया कि,
असली डीएपी के लिए सहकारी समिति से खरीद करें.
असली डीएपी को चूने से मसलने पर तेज गंध आती है.
ये भूरे और ठोस होते हैं, जो नाखून से नहीं टूटते.
असली डीएपी गर्म करने पर फूलता है.
कृषि विभाग सहकारी सोसायटियों की समय-समय पर जांच करता है.
नकली डीएपी से फसल खराब हो सकती है.