जल्द बनना चाहते हैं अमीर तो करे इसकी खेती!

पूर्वांचल में सरकारी नौकरी को ही सब कुछ माना जाता है. 

यहां के कुछ किसानों ने इस बात को झुठला दिया है. 

सब्जियों की खेती करके किसान समय में ज्यादा लाभ कमा रहे हैं.

एक ऐसे ही किसान हैं जो मिर्च की खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं. 

इस खेती से कुल लागत का 10 गुना ज्यादा फायदा मिलता है.

उन्होंने मिर्च की वीएनआर -505 वैरायटी लगाई है. 

मिर्च की इस वैरायटी के बीज को नवंबर -दिसंबर में बोया जाता है. 

पौधे तैयार होने पर जनवरी में इसकी रोपाई की जाती है. 

इसकी खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है.