कई चीजों की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित होती है.
इन्हीं में से एक उड़द दाल की खेती भी है.
इसकी खेती कर किसान मलालमाल हो सकता है.
इसे किसानों के लिए नगदी फसल भी कहा जाता है.
बाजार में इसकी कीमत ₹80 से लेकर ₹100 प्रति किलो है.
ज्यादा से ज्यादा एक एकड़ में₹1200 के बीज लगते हैं.
प्रति एकड़ उड़द की उपज कम से कम 10 से 12 कुंतल मिल जाती है.
यानी 1 लाख से ऊपर का मुनाफा होता है.
यानि इससे किसान मालामाल बन जाएंगे.