किसान करें इस फसल की खेती, लागत जीरो मुनाफा बंपर

किसान कृषि वैज्ञानिकों की मदद से नई फसल उगा रहे हैं.

वैज्ञानिकों ने एक हाइब्रिड गजेंद्र किस्म का ओल तैयार की है.

इस ओल की खेती से किसानों को ज्यादा फायदा हो रहा है.

इसका वजन 10-15 किलो, कीमत 40 रुपए/kg है.

इसे किसी भी बेकार जमीन या बगीचे में उगाया जा सकता है.

खानपुर के रणजीत ने 8-10 पेड़ लगाए और अच्छी उपज प्राप्त की.

इसकी खेती में केवल गोबर और खरपतवार निकालना पड़ता है.

1 कट्ठा जमीन से 3 कुंटल ओल मिलता है.

इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है.