बीच खेत में लगा दें इस फूल का पौधा, नहीं लगेंगे कीट

गेंदे का पौधा फसलों के लिए लाभकारी होता है.

इसकी गंध फसल को कीटों से दूर रखती है.

इसकी जड़ें मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाती हैं.

गेंदा लगाने से फसल में अच्छा उत्पादन मिलता है.

गेंदा बेचकर किसानों अतिरिक्त आय कमा सकते हैं.

कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने गेंदा के फायदों को बताया.

गेंदा मधुमक्खियों को आकर्षित कर परागण में मदद करता है.

इसे लगाने से मिट्टी में रोगाणु कम होते हैं.

इसकी मांग साल भर रहती है, जिससे किसान लाभ कमा सकते हैं.