किसानों की बल्ले-बल्ले! ₹50 से शुरु करें ये खेती

सारण के किसान अब नगदी फसलें उगा रहे हैं.

छपरा में रेड लेडी पपीता से मोटी कमाई हो रही है.

यहां के रणजीत सिंह ने 12 कट्ठा में रेड लेडी पपीते लगाए हैं.

इसमें 1 फीट ऊंचे पेड़ में फलन शुरू हो जाता है.

एक पेड़ से 2000-2500 रुपये कमाई होती है.

इसे लगाने में सिर्फ ₹50 का खर्च आता है.

इसके लिए किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान मिलेगा.

12 कट्ठा से 2 लाख से ज्यादा कमाई होती है.

पपीते से दो-तीन बार फलन कर कमाई होती है.