धान की फसल में यूरिया का सही उपयोग, जानें कैसे!

धान की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए यूरिया आवश्यक है.

धान में यूरिया डालने का सही तरीका तीन बार है.

रोपाई के 10-20 दिन बाद, 70 किलो प्रति एकड़.

40-45 दिन बाद, 40 किलो प्रति एकड़.

90-100 दिन बाद, 15 किलो प्रति एकड़.

अत्यधिक यूरिया हानिकारक हो सकता है.

ऐसे में सही मात्रा का हमेशा ध्यान रखें.

बुआई से पहले 200-250 क्विंटल सड़ी गोबर की खाद...

या 80-100 क्विंटल कम्पोस्ट प्रति एकड़ डालें.