धान की फसल को तना छेदक कीट से यूं बचाएं

तना छेदक कीट धान की फसल को नुकसान पहुंचाता है.

लार्वा तनों में पोषक तत्वों का प्रवाह रोक देता है.

प्रभावित तने और बालियां सूखकर सफेद दिखने लगती हैं.

एक्सपर्ट डॉक्टर प्रदीप कुमार ने इसपर सलाह दी है.

चिड़ियों से कीट नियंत्रण प्राकृतिक तरीका है.

करटाप या कार्बोफूरान से कीटनाशक उपचार करें.

नीम के तेल का स्प्रे कीट से बचाव में सहायक है.

मादा कीट पत्तियों पर अंडे देती है.

लार्वा पत्तियों के ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है.