1 घंटे में 4 एकड़ खेतों की पराली साफ कर देगी ये मशीन

पराली किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

मल्चर जैसे यंत्र अब इसका समाधान बन रहे हैं.

मल्चर खेत में पराली काटकर मिट्टी में मिला देता है.

इससे गन्ना, धान और मक्का के अवशेषों से निपटा जा सकता है.

कृषि यंत्र विशेषज्ञ अवतार सिंह बताते हैम कि,

ये मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद करता है.  

मल्चर 50-60 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर से चलता है.

3-4 एकड़ खेत में मल्चर 1 घंटे में पराली निपटा देता है.

सरकार मल्चर पर 50% की सब्सिडी भी देती है.