इस सब्जी की खेती ने बदल दी किसान की किस्मत!

बिहार में इन दिनों नगदी फसलों पर किसानों का अधिक फोकस है.

किसान नगदी फसल के तौर पर सबसे अधिक सब्जी की खेती करने लगे हैं. 

सब्जी की खेती करने पर किसानों के हाथ में रोजाना नगद पैसे आ जाते हैं. 

सब्जी की खेती में लागत भी कम आती है. 

किसान कम लागत में हरी सब्जी की सर्वाधिक खेती करते हैं. 

इन्हीं हरी सब्जियों में नेनुआ भी शामिल है. 

इस सीजनल सब्जी से किसान सभित सिंह अच्छी कमाई भी कर लेते हैं.

बीज बोने के 8 दिन बाद से अंकुरण शुरू हो जाता है.

 नेनुआ की खेती जमीन के अलावा मचान विधि से भी कर सकते हैं.