इस तरह से करें आंवले की खेती, होगी लाखों में कमाई

आंवले का पेड़ 50 साल तक फल देता है.

इसमें 9-10 साल में 1 क्विंटल फलन होता है.

पूर्णिया की मिट्टी और जलवायु आंवले के लिए उपयुक्त है.

अगस्त-सितंबर में इसका पौधा लगाना बेस्ट होता है.

आप 1 हेक्टेयर में 200 पेड़ लगा सकते हैं.

इससे आप 6 लाख तक कमा सकते हैं.

इसमें 3 साल में फलन शुरू होता है.

इसे रोपने से पहले गोबर खाद और बेबेस्टिन दवा का इस्तेमाल करें.

आंवले के पेड़ 50 से 60 साल तक मुनाफा देते हैं.