IAF के जवानों का शानदार करतब देख रोंगटे खड़े हो गए
एयरफोर्स डे पर 30 सितंबर को पहली बार भोपाल में एयर शो होने जा रहा है.
इस शो की तैयारियों के सिलसिले में 26 सितंबर से रोज भोपाल में रिहर्सल चल रही है.
पिछले कुछ दिनों से बड़े तालाब के ऊपर एयर क्राफ्ट और हेलीकाप्टर लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे.
एयर शो की प्रैक्टिस देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासियों की भीड़ उमड़ रही है.
वायुसेना के विमान का सूर्य किरण आसमान में शौर्य, करतब और रफ्तार का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
इस एयर शो को खास बनाने के लिए भोपाल, आगरा और ग्वालियर एयरबेस पर 300 से अधिक अफसर और जवान जुटे हुए हैं.
इस एयर शो में 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे.
लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंच चुके हैं. इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं.
इस एयर शो को बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर फ्री में देखा जा सकता है.
क्लिक
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें