उम्मीद से ज्यादा चमका Airtel का शेयर, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा

Moneycontrol News April 12, 2024

By Roopali Sharma

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक भारती एयरटेल पिछले दस सालों में इस साल अपना बेस्ट फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दे सकता है

इतना ही नहीं, एंटीक का ये भी मानना है कि इससे रिटर्न रेशियो 20% से अधिक हो सकता है 

आने वाले तीन सालों में 5जी के रोलआउट के बाद कैपिटल में कम खर्च होने से फ्री कैश फ्लो बढ़ सकता है

 ब्रोकरेज ने एयरटेल के शेयर को 22% बढ़ने की उम्मीद के साथ 'BUY' रेटिंग दी है जिसमें 1,505 रुपये का टारगेट दिया है

भारती एयरटेल के शेयर ने 10 अप्रैल को NSE पर 1229.30 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी

 एयरटेल के स्टॉक ने पिछले एक साल में लगभग 59% रिटर्न दिया है और 2024 ईयर टू डेट में 19% से अधिक की ग्रोथ की है 

18 अप्रैल को इसने अपना 52 वीक लो लेवल NSE पर 752.55 रुपये लगाया था, जिससे से यह 63% आगे बढ़ चुका है

इसके साथ ही तेजी में कारोबार को शानदार तरीके से चलाना और Fiber to the Home में ग्रोथ होना भी एक कारण माना गया है

 भारती एयरटेल के शेयर मार्केट के हिसाब से सस्ते हैं, इसलिए इनकी ग्रोथ बढ़ रही है. परफार्मेंस अच्छी होगी, तो रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ेगी