रात में कैसी दिखती है धरती? तीसरी फोटो है काफी खास
धरती अपनी धुरी पर घूमती है. दिन के 24 घंटे में कुछ उजाले में बीतता है तो कुछ रात के अंधेरे में.
दिन के समय आपको सबकुछ क्लियर नजर आता है.
अगर आप प्लेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको नीचे पानी, जमीन, खेत सबकुछ नजर आता है.
ऐसे में जरा ये सोचिये कि जब प्लेन से धरती का कुछ नजर नहीं आता.
ऐसे में स्पेस से रात को देख पाना कितना मुश्किल होता होगा.
स्पेस में भेजे गए सैटेलाइट में इतने शार्प कैमरा लगे होते हैं कि वो रात के अंधेरे में भी सबकुछ क्लियर देख लेते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर स्पेस से पृथ्वी का एक वीडियो शेयर किया गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कैद किया गया.
इसमें देखा गया कि शहरों में जलने वाली लाइट के कारण धरती रात को भी चमकीली नजर आती है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!