घोड़ा लाइब्रेरी से बच्चे सीख रहे हैं ज्ञान, जानें क्यों है ये खास
क्या आपने कभी चलती फिरती लाइब्रेरी देखी है?
कुछ युवाओं ने मिलकर ऐसा मुमकिन कर डाला है.
नैनीताल में अनोखी और खास लाइब्रेरी फेमस हो रही है.
इस लाइब्रेरी का नाम उन्होंने घोड़ा लाइब्रेरी क्यों रखा है.
ये चलता फिरता लाइब्रेरी घोड़े की पीठ पर है.
घोड़े पर किताब लादकर बच्चों तक किताबें पहुचायी जाती है.
ये लाइब्रेरी बेहतरीन काम कर रही है.
इंटरनेट पर यह चलती फिरती लाइब्रेरी जमकर वायरल हो रही है.
लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य गांव के बच्चों के अध्ययन सामग्रियों प्रदान हो सके.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी