इस मंदिर में ताला लगाते ही दुश्मन पस्त

अक्सर इंसान अपने किस्मत का ताला खुलवाने के लिए मंदिर में मन्नत मांगने जाते है. 

लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा में एक ऐसा अनूठा मंदिर है जहां दुश्मनों की चालों को बंद करने के लिए मन्नतें मांगी जाती हैं. 

विदिशा के बेतवा तट पर स्थित ताले वाली माता मंदिर की. 

यहां श्रद्धालु अपने दुश्मनों को कमजोर करने के लिए उनका नाम लेकर बेरी के पेड़ पर ताला चाबी मां के सामने रख जाते हैं.

करीब 30 साल पहले बेरी के पेड़ के नीचे देवी मां की मूर्ति मंदिर परिसर में ही निकली. 

इसके बाद देवियों की प्रतिमा को स्थापित किया गया. 

शुरुआत में लोगों ने ताले लगाए तो इनकी मन्नते पूरी हो गई जिस कारण यह विश्वास बढ़ता चला गया. 

शनिवार मंगलवार और गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ताला लगाने आते हैं.

मान्यता है कि मन्नतों का ताला जब लगता है तो माता भक्तों की किस्मत के ताले जल्द ही खोल देती है .