लखनऊ के इस म्यूजियम में देखें असली बाघ और मगरमच्छ, वो भी बिल्कुल फ्री में

लखनऊ शहर में नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के अलावा भी एक ऐसी जगह है.

जहां पर आप असली जानवरों को करीब से देख सकते हैं और उनकी फोटो भी खींच सकते हैं. 

यह कोई चिड़ियाघर नहीं है बल्कि एक म्यूजियम है, जहां पर घूमना एकदम मुफ्त है. 

यह म्यूजियम है वन्य जीव संग्रहालय कुकरैल में बना हुआ है. 

इस म्यूजियम में आप कछुआ की दुर्लभ प्रजाति को देख सकते हैं.

जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. कछुए की यह प्रजाति रंग बिरंगी होती है.

कुकरैल केंद्र को मुख्य रूप से घड़ियाल और मगरमच्छों के ब्रीडिंग सेंटर के तौर पर विकसित किया गया है. 

ऐसे में यहां के म्यूजियम में मगरमच्छ और घड़ियाल को भी प्रिजर्व करके रखा गया है.

अगर आप इस घड़ियाल सेंटर में बने हुए म्यूजियम को देखना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जा सकते हैं.