हरियाणा की ये दो नदियां उगलती हैं सोना!
हरियाणा के यमुनानगर जिले को जहां प्रदेश का सबसे हरा-भरा और ठंडा इलाका माना जाता है.
वहीं यहां पर बहने वाली 2 बरसाती नदियां सोना भी उगलती हैं.
सुनने में तो यह अजीब लग सकता है मगर यह एकदम सच है.
यमुनानगर जिले से बहने वाली पथराला और सोम नदियों से सोना निकलता है.
इन नदियों से सैंकड़ों लोग सोना निकालकर जहां सरकार को राजस्व पहुंचाते हैं.
वहीं इससे लोग अपने परिवार को भी पाल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों की गोद से निकलकर पथराला और सोम नामक दो नदियां इन दिनों सोना उगलना शुरू कर देती है.
यह बरसाती नदियां हैं और जब पहाड़ों पर अधिक बारिश होती है तो इन दोनों नदियों के रास्ते से पानी यमुना में उतरता है.
यह भी किसी करिश्मे से कम नहीं की ये नदियां अपने साथ सोने के बारीक कणों को भी बहाकर लाती हैं.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!