12 साल में सिर्फ 1 बार खिलता है यह फूल!

नैनीताल की पहाड़ियां इन दिनों कुदरत के अजूबे बैंगनी रंग के जोंटिला के फूलों से गुलजार हैं.

जिसकी वजह से नैनीताल के आसपास के जंगलों में बैंगनी बहार छाई हुई है. 

स्थानीय भाषा में इसे जोंटिला या जौनिला कहा जाता है. 

इस फूल के 12 साल में खिलने पर उत्सव मनाया जाता है. 

जिसे कंडाली महोत्सव कहा जाता है. जौनिला का एक अन्य नाम कंडाली भी है. 

यह समुद्र तल से पांच हजार से साढे सात हजार फिट ऊंचाई वाले स्थानों में उगता है.

यह विभिन्न चक्रों में 12 वर्षों में खिलता है. 

यह फूल अगस्त से लेकर सितंबर के आखिरी महीने तक खिलता है.

यह कश्मीर हिमालय से भूटान तक पाया जाता है.