पेट्रोल पंप से डीजल नही निकला पानी फिर...
आप अपने वाहन में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे आपके वाहन में डीजल की जगह पानी डाल दिया जाए तो क्या हालत होगी.
लेकिन बिहार के सहरसा के एक पेट्रोल पंप पर गलती से ऐसा हुआ.
चार-पांच चालकों का जब वाहन रास्ते में बंद हो गया, तो उन लोगों ने वापस आकर शिकायत की.
पेटोल पंप के नोजल मेन ने सिर्फ एक ही गाड़ी के साथ इस तरह के मामले को स्वीकार किया.
सहरसा के सर्वा ढाला के निकट विनीत पेट्रोल पंप पर अचानक कई लोग अपनी-अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गए.
चालकों का आरोप था कि इस पेट्रोल पंप पर दिए जा रहे डीजल में पानी निकल रहा था.
जिससे वाहन का इंजन खराब हो गया. चालकों का यह भी कहना था.
डीजल डलवाने के बाद थोड़ी ही दूर जाने के बाद गाड़ी अचानक बंद हो गई.
जब गाड़ी की पूरी तरीके से जांच की गई तो पता चला कि वाहन के टंकी में पानी भरा हुआ है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!