टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर को मिलेंगे इतने करोड़?

imaagarkar/INSTA

अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं.

imaagarkar/INSTA

अगरकर स्टिंग ऑपरेशन में फंसे चेतन शर्मा की जगह लेंगे.

imaagarkar/INSTA

अजीत अगरकर को पिछले चीफ सेलेक्टर की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलेगी.

imaagarkar/INSTA

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर की सैलरी 1 करोड़ रुपये सालाना थी.

imaagarkar/INSTA

बाकी चार सेलेक्टर्स को 90 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है.

imaagarkar/INSTA

लेकिन क्रिकबज के मुताबिक, अजीत अगरकर को 3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलेगी. 

imaagarkar/INSTA

बाकी के 4 सेलेक्टर्स का वेतन भी बढ़ सकता है, लेकिन अभी तय नहीं है.

imaagarkar/INSTA

अजीत अगरकर का पहला टास्क वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का सलेक्शन करना होगा.

imaagarkar/INSTA

अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं.

imaagarkar/INSTA

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें