खाज-खुजली के लिए बेस्ट है ये औषधीय पौधा...

हमारे आस पास भारी मात्रा में आक, अकौआ का पौधा मिलता है. 

इसे आयुर्वेद में बेहद महत्वपूर्ण औषधी मानी जाती है. 

इसका वैज्ञानिक नाम मदार है, जो दमोह के ग्रामीण इलाकों में आसानी से मिलेगा. 

जिसके फूल सफेद और हल्के बैगनी रंग के होते हैं. 

जिसका उपयोग सिर व कान दर्द में होता है.  

इसके दूध को सिर पर लगाने से माइग्रेन में फायदा मिलता है.  

चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और झुर्रियों को दूर करने में भी ये कारक है. 

इसका लेप चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा मुलायम होती है. 

इसे मदार भी कहते हैं और इसका बोटैनिकल नाम है.