sachin srivastava
केरल में लक्षद्वीप सागर के तट पर बसे आलाप्पुड़ा को ‘पूर्व का वेनिस’ कहते हैं. यह जगह पहले अलेप्पी कहलाती थी
यहां है सुंदर और शांत समुद्र तट, नारियल और ताड़ के वृक्षों के बीच से गुजरती नहरें, धान के लहलहाते खेत और चारों तरफ फैली हरियाली
आलाप्पुड़ा भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है जिसको केरल सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया है
यहां आवागमन के लिए कई जलमार्ग बनाये गये हैं. इनमें की गई नौकायात्रा यहां बिताये गये समय को यादगार बना देती है
पर्यटकों के लिए आलाप्पुड़ा बीच, मरारी बीच, थंपोली बीच, पुननप्रा बीच, विजय बीच पार्क और करुमादिक्कुट्टन मुख्य आकर्षण हैं
इसके अलावा पुन्नमदा झील, पांडवन रॉक, 18वीं सदी में बनाया गया कृष्णापुरम पैलेस, दक्षिण की द्वारका कहा जाने वाला श्रीकृष्ण मंदिर भी है
पानी से घिरा होने के कारण आलाप्पुड़ा कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों का घर होने के साथ ही प्रवासी पक्षियों का भी पसंदीदा स्थान है