इसे कहते हैं दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी!

दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी है अलबाट्रोस है.

ये पक्षी महासागरों के क्षेत्रों में पाए जाते हैं.

यहां तक की ये विलुप्ति के कगार पर आ गए हैं.

ग्रेट अल्बाट्रॉस उड़ने वाले सबसे बड़े पक्षियों में से हैं.

वे अपना अधिकांश जीवन हवा में बिताते हैं.

अलबाट्रोस के पंखों की चौड़ाई करीब 11 से 12 फीट तक होती है.

इनका वजन लगभग 20 से 25 किलोग्राम तक हो सकता है.

इस पक्षी का मुख्य आहार मछली होती है.

वे आमतौर पर उन द्वीपों पर घोंसला बनाते हैं जहां कोई लोग नहीं रहते हैं.