जयपुर का मशहूर संग्रहालय, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

जयपुर के किले महल लोगों को खूब पसंद आते हैं. 

यहां की हर इमारतों को देखने दुनिया भर से लोग आते हैं. 

ऐसा ही जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल हैं. 

जिसकी भव्य सुंदरता लोगों को मोहित कर लेती हैं. 

इसे सरकारी केंद्रीय संग्रहालय भी कहा जाता है. 

यह संग्रहालय 137 साल पुराना हो गया है. 

यह राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय है. 

कभी-कभी शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता हैं.

अल्बर्ट हॉल प्रातः 9 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता हैं.