shikha Pandey
आलिया भट्ट ने फैसला किया है कि वह अपनी बेटी राहा का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगी.
babil.i.k/
उन्होंने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें हटा दी हैं जिसमें राहा का चेहरा दिखाई देता था. ये कदम उन्होंने अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए उठाया है.
babil.i.k/
उन्होंने अब तो अपने इंस्टाग्राम से भी उसकी सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा था.
babil.i.k/
आलिया की प्रोफाइल पर नजर डालने पर राहा की कोई तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस को 100% सपोर्ट कर रहे हैं.
babil.i.k/
अब आलिया के इंस्टा पर राहा की सिर्फ वो ही फोटोज बची हैं. जिसमें उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.
babil.i.k/
माना जा रहा है कि आलिया ने ये फैसला सैफ अली खान पर हुए हमले को देखते हुए लिया है. ताकि उनकी बेटी किसी मुसीबत में ना पड़े.
babil.i.k/
जनवरी में करीना कपूर के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला किया गया था.
एक्टर अपने बेटे जेह को घुसपैठिए से बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कई दिन तक वो अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.