एलियंस के पास है ब्रह्मांड निर्माण की बुद्धि, हार्वर्ड के इस प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा
अगर ब्रह्मांड में एलियंस हैं तो क्या वो इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान होंगे?
हार्वर्ड के एक प्रोफेसर ने इस सवाल का जवाब देकर हर किसी को हैरान किया है.
प्रोफेसर का नाम एवी लोएब है, जो हार्वर्ड में खगोल विज्ञान के अध्यक्ष रह चुके हैं.
इनका मानना है कि इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान एलियंस हैं.
ये अपनी प्रयोगशालाओं में शिशु ब्रह्मांड का निर्माण भी कर सकते हैं.
हालांकि, कई खगोलशास्त्री लोएब के बेबुनियाद दावों को निराधार मानते हैं.
उनका मानना है कि लोएब अच्छे विज्ञान को प्रदूषित कर रहे हैं.
बता दें, ये वही प्रोफेसर हैं जो सितंबर महीने में एलियंस को लेकर खुलासा करेंगे.
इनके मुताबिक, ब्रह्मांड में एलियंस का भी अस्तित्व है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें