अल्मोड़ा के मल्ला महल में बनेगा म्यूजियम...कभी था कलेक्ट्रेट

ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर है अल्मोड़ा.

जो कभी चंद वंश के राजाओं की राजधानी था.  

यहां आज भी चंद शासन से जुड़ी तमाम धरोहर मिल जाएंगी.  

इन्हीं में से एक है कचहरी बाजार के पास मल्ला महल. 

जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.   

मल्ला महल में पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय था, जो शिफ्ट हो चुका है.

अब इस महल को म्यूजियम का रूप दिया जा रहा है. 

मल्ला महल को पुराने स्वरूप में लाने के लिए भी काम किया जा रहा है. 

म्यूजियम में आपको अल्मोड़ा के इतिहास को जानने का मौका मिलेगा.  

इसके अलावा यहां पर बनने वाले रावण परिवार के पुतलों को भी दर्शाया जाएगा.