क्या आप मिले हैं बिहार के आलू पांडे से? आइए जानते हैं क्यों पड़ा ऐसा नाम
एक हेक्टेयर में 600 क्विंटल आलू? ये आंकड़ा पढ़-सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
लेकिन बिहार के किसान ने यह कारनामा किया है, वह भी आज नहीं, बल्कि 50 साल पहले.
जी हां, पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इस शख्स का नाम है विजय पांडे.
विजय ने आलू की खेती कुछ इस तरह की कि उनका नाम ही आलू पांडे पड़ गया.
आलू पर शोध कर इसकी दो नई किस्म ईजाद करने का श्रेय आलू पांडे के नाम है.
कृषि वैज्ञानिक की सहायता से विजय पांडे ने यह कारनाम कर दिखाया.
इसी कारण चंपारण समेत आसपास के इलाकों में उन्हें लोग आलू पंडित के नाम से जानते हैं.
आलू की शोधपरक खेती के लिए विजय पांडे को कई सम्मान मिल चुके हैं.
विजय पांडे की शोध का लाभ उठाकर बिहार के आलू किसान खूब मुनाफा कमा रहे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें