पुरानी जींस से डिजायनर बैग, चमड़े के बैग भी फेल

अलवर की रहने वाली प्रेरणा गुप्ता ने अनोखी पहल शुरू की है.

जिसके चलते अलवर महिला पुरानी जींस दोबारा इस्तेमाल कर लायक बना रही है.

प्रेरणा इन पुरानी जींस से आकर्षक और मजबूत बैग बनाती हैं. 

जिनमें हैंड बैग से लेकर बड़े बैग शामिल हैं.

प्रेरणा ने इस पहल की शुरुआत सबसे पहले महाराष्ट्र से की.

अब प्रेरणा अलवर में भी शुरू करने की योजना बना रही है.

अलवर की रहने वाली प्रेरणा गुप्ता अपना एनजीओ रक्षक सेफ़र सोसाइटी चलाती है. 

प्रेरणा ने बताया कि हमारी इस पहल से कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

महाराष्ट्र के बाद अब वे रोजगार का अवसर अलवर के लोगों को देना चाहते हैं.