बहुत टेलेंटेड होते हैं ये जानवर, अलग ही होता है इनका हुनर

कई जानवरों में कुछ खास हुनर या टेलेंट होते हैं.

कह सकते हैं कि उनमें एक तरह का सिक्स्थ सेंस होता है.

चमगादड़ खास ध्वनि तरंगों के जरिए छोटे शिकार का पता लगा लेते हैं.

डॉलफिन भी इसी तरह ध्वनि का उपयोग कर अपने शिकार खोज लेती हैं

कबूतर पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड का उपयोग कर रास्ता कभी नहीं भूलते.

शार्क बिजली के असर के जरिए दूर से ही अपने शिकार पहचान लेती हैं

प्लैटीपस हवा में कूदते हुए भी कारगर तरह से शिकार पहचान लेते हैं.

समुद्री कछुए चुंबकीय तरंगों से, कहीं से भी अपने अंडे की जगह पता कर लते हैं.

मकड़ियां विशेष संवेदना से आसपास की हलकी हलचल भी पहचान लेते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें