कचरा नहीं! बड़े काम का है आलू का छिलका

आलू के छिलकों को लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं.

लेकिन आपको बता दें की ये छिलके बड़े काम के होते हैं.

इन छिलकों में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं.

ये त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक है.

ये ब्लैक हेडस को हटाने में भी कारगर है.

आलू के छिलके आयरन से भरपूर होते हैं.

ये शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है.

आलू के छिलकों में सूजनरोधी गुण भी होते हैं.

ये सूजन संबंधी स्थितियों को कम करने में असरदार है.