राजस्थान में यहां मिलेंगे देश-विदेश के 16,000 किस्म के पेड़-पौधे

राजस्थान के आबूरोड में ब्रह्मकुमारी ईश्वरी संस्थान में 16000 प्रकार के  पेड़-पौधे हैं.

यहां जड़ी-बूटी, छायादार, फल-फूल, मौसमी सब्जियां लगाई जाती हैं.

90 एकड़ में फैले इस उद्यान को तपोवन कहा जाता है. 

यहां पारंपरिक रूप से जैविक एवं यौगिक रूप से खेती होती है.

तपोवन में किसी भी प्रकार का केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है.

तपोवन में हर प्रकार की सब्जियां एवं फल उगाए जाते हैं. 

यहां भारत के हर राज्यों में होने वाले हर किस्म के आम उगाए जाते हैं. 

दुबई का मशहूर खजूर भी यहां मिलेगा. 

अंगूर जो राजस्थान मे उगाना असंभव था वो यहां 4 एकड़ में उगाया गया है. 

यहां 10 सालों से काला और हरा दोनों अंगूर होता है.