बस 2 पुल से जुड़ा पानी के बीच बसा छोटा सा आइलैंड!

इटली के पास ग्रीक से सटा हुआ आइटोलिको एक छोटा सा अनोखा द्वीप है.

दो पुलों से जुड़े इस द्वीप को लोग लिटिल वेनिस कहते हैं.

आइटोलिको पश्चिमी ग्रीस के दो लैगून के बीच में मौजूद एक शानदार शहर है.

वेनिस जैसा होने के बाद भी यहां की आबादी केवल 1200 ही है.

केवल 129 वर्ग किलोमीटर के द्वीप में बहुत सारे पक्षी पाए जाते हैं.

यहां नहरों का ऐसा शानदार जाल है कि यहां बाढ़ नहीं आ पाती है.

पूरा शहर पुलों और पतले रास्तों से भरा पड़ा है.

इसके मेसोलोन्गी आइटोलिको लैगून नेशनल पार्क में बहुत से पौधे और जानवर मिलते हैं.

यहां का वर्जिन मेरी का चर्च 17वीं सदी के वास्तुशिल्प का शानदार नमूना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें